Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः शाहबाद के कहनगढ़ गांव में आपसी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, केस दर्ज

हरियाणाः शाहबाद के कहनगढ़ गांव में आपसी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, केस दर्ज

By HO BUREAU 

Updated Date

कुरुक्षेत्र। शाहबाद के गांव कहनगढ़ में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। मौजूदा सरपंच पर लगाए आरोप l मौजूदा सरपंच अमरजीत का कहना है कि चार-पांच दिन पहले हमारे गांव कांगड़ में लकड़ी ,धर्मशाला और जोहड की बोली हुई थी। जिसको लेकर लकड़ी और धर्मशाला की बोली के पैसे जमा कर दिए गए थे और रसीद कटवा दी गई थी।

पढ़ें :- हरियाणाः मामूली कहासुनी पर दोस्त ने दोस्त की ले ली जान, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जोहड की बोली की राशि मौके पर जमा ना कराने पर उसकी बोली बर्खास्त कर दी गई थी। सरपंच अमरजीत के द्वारा दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे पक्ष के 20- 25 लोगों ने मेरे घर पर आकर मुझे और मेरे परिवार वालों से हाथापाई और झगड़ा किया और सरपंची के जो दस्तावेज थे उनको भी अपने साथ ले गए।

कहा कि मैं गांव का पहले भी दो बार सरपंच रह चुका हूं और गांव के हित के लिए कार्य करता रहता हूं। दूसरे पक्ष के बुधराम ने मौजूदा सरपंच पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे गांव के सरपंच से हमारा 2 साल से जमीन विवाद चल रहा है। इसके बारे में हमने पुलिस को दरखास दे रखी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव कांगड़ में मौजूदा सरपंच और बुधराम के बीच में झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की दरखास्त हमें मिल चुकी है। मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Advertisement