यूपी के प्रयागराज जिले के लालापुर के नौडिया तरहार इलाके में सोमवार को यमुना नदी में स्नान के दौरान दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई।
Updated Date
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले के लालापुर के नौडिया तरहार इलाके में सोमवार को यमुना नदी में स्नान के दौरान दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। श्रेया उर्फ परी (16) और जागृति (16) चचेरी बहनें थीं। ये दिल्ली से अपने गांव आई थीं।
सोमवार को अपने छोटे भाई को लेकर वे यमुना नदी में स्नान करने गई थीं। श्रेया और जागृति अपने छोटे भाई को किनारे पर खड़ा करके यमुना नदी में नहाने के लिए उतरीं। लेकिन वे गहरे पानी में चली गईं, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है।