1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Ukraine Russia Crisis : यूक्रेन में फंसे भारतीय, सोशल मीडिया से फोन कॉल तक मदद में जुटा भारतीय दूतावास, दूतावास ने 5 फोन नंबर जारी किए

Ukraine Russia Crisis : यूक्रेन में फंसे भारतीय, सोशल मीडिया से फोन कॉल तक मदद में जुटा भारतीय दूतावास, दूतावास ने 5 फोन नंबर जारी किए

भारतीय दूतावास ने 5 मोबाइल नंबर 380997300483, 380997300428, 380933980327, 380635917881, 380935046170 भी जारी किए हैं।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कीव, 24 फरवरी। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावास ने वहां फंसे 18 हजार से अधिक भारतीयों की मदद के लिए सभी चैनल खोल दिए हैं। सोशल मीडिया से फोन कॉल तक किसी भी तरह संपर्क का स्वागत करते हुए भारतीय दूतावास वहां फंसे नागरिकों की निकासी की कोशिश कर रहा है। इसके लिए भारतीय दूतावास ने विशेष एडवाइजरी भी जारी की है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने अपनी तीसरी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को सलाह दी कि अगर किसी भारतीय नगारिक को हवाई सायरन या बम की चेतावनी मिल रही है तो वो बम बचाव घरों में जाएं।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

वहीं कीव स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि बदली परिस्थितियों में यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद कर दिए जाने के कारण प्रस्तावित विशेष उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं। भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं। जैसे ही इन प्रबंधों को पुख्ता कर दिया जाएगा, भारतीय दूतावास नागरिकों को इस संबंध में सूचित करेगा। तब तक भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में ही रहने का सुझाव दिया गया है।

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

मदद के लिए दूतावास ने 5 मोबाइल नंबर जारी किए

एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिक अपने पासपोर्ट और अन्य जरूरी कागजात हमेशा अपने साथ रखें। नागरिकों को सलाह दी गयी है कि वो यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के सभी सोशल मीडिया संपर्कों (फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम) को फॉलो करें, ताकि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए से भी दूतावास द्वारा किये जा रहे प्रबंधों और यूक्रेन से निकासी की तैयारियों से जुड़ी जानकारियां मिल सकें। इस एडवाइजरी में दूतावास ने 5 मोबाइल नंबर 380997300483, 380997300428, 380933980327, 380635917881, 380935046170 भी जारी किये हैं।

इस बीच भारतीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा है कि विदेश मंत्रालय यूक्रेन से छात्रों सहित लगभग 18 हजार भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com