रूस और यूक्रेन की जंग को चार महीने से ज्यादा हो चुके हैं,फिर भी युद्ध अभी रुकने का नाम नही ले रहा है ,ब्रिटेन ने दावा किया है की युद्ध के मैदान मे हार की वजह से रूस हमला तेज करने वाला है
Updated Date
Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी जारी है,यह युद्ध काफी दिनो से चल रहा है और अभी भीरुकने का नाम नही ले रहा है,यूक्रेन मे रूस के कब्जे वाले इलाके मे इस महीने यूक्रेनी बलों ने एक बड़ी जवाबी कार्रवाई की ,यूक्रेन की तरफ से रूसी सैनिको को खदेड़ने का दावा किया गया है,जिसके बाद युद्ध क्षेत्र पर, खेतों में और जले हुए टैंकों में अब भी शव पड़े हुए हैं, रूस की ओर से इस इलाके में अब गोलाबारी जारी है
बताया जा रहा है की युद्ध मे हार के बाद अब रूस यूक्रेन के नागरिक ठिकानो पर हमला तेज कर सकता है,पिछले 7 दिनों मे रूस ने यूक्रेन के नागरिक ठिकानो पे काफी हमले बढ़ा दिए हैं,मंत्रालय के मुताबिक रूस अब सीधे तौर पर यूक्रेनी लोगों और सरकार के आत्मविश्वास को हिलाने के मकसद से हमले की तैयारी करने मे जूटा है
यूक्रेन के सैनिको ने बड़ी कारवाही करते हुये रूस के सैनिको को अधिकांश हिस्सों से बड़े पैमाने पर पीछे हटने के लिए मजबूर किया है,पिछले दिनों रॉकेट हमलों में एक 11 वर्षीय लड़की समेत तीन लोग मारे गए थे,मायकोलाइव के गवर्नर विटाली किम ने कहा कि रूस की ओर से एक अस्पताल को निशाना बनाकर रात भर गोलीबारी की गई। निकोपोल के क्षेत्रीय गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको ने कहा कि शहर में रात में की गई गोलाबारी में तीन लोग घायल हो गए