1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. झोपड़ी में घुसा पुलिस का अनियंत्रित वाहन,4 लोग गंभीर रूप से घायल, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

झोपड़ी में घुसा पुलिस का अनियंत्रित वाहन,4 लोग गंभीर रूप से घायल, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

घायल दिग्विजय ने जिला अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि वह परिवार सहित घर में सोया हुआ था कि रसड़ा की तरफ से आया पुलिस वाहन उनके घर में घुस गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वाहन में सवार पुलिसकर्मी नशे में थे.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बलिया के फेफना थाना पुलिस का अनयिंत्रित वाहन सिंहाचवर चट्टी पर रविवार रात को सड़क के किनारे एक झोपड़ी में जा घुसी. इसमें झोपड़ी में सो रहे मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.मामला गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचंवर गांव का है. हादसे में ड्राइवर भी घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गड़वार राजकुमार सिंह ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया.मौके पर एडिशनल एसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई.घायलोॆ में दिग्विजय राम (28), उसकी पत्नी चंदा (23) और पुत्र ऋषभ (3) गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही पुलिस वाहन का चालक उमाशंकर (25) भी घायल हो गया है.मामले में तीन पुलिस वालों को निलंबित कर दिया .

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

‘पुलिसकर्मी नशे में थे’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एसएचओ ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. घायल दिग्विजय ने जिला अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि वह परिवार सहित घर में सोया हुआ था कि रसड़ा की तरफ से आया पुलिस वाहन उनके घर में घुस गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वाहन में सवार पुलिसकर्मी नशे में थे और वाहन में शराब की बोतल भी थी.

पुलिस वाहन में मिलीं शराब की बोतलें

पुलिस अधीक्षक (एसपी) आरके नैय्यर ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस वाहन में सवार एक मुख्य आरक्षी व दो आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एसपी ने कहा कि जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जायेगी. पुलिस वाहन में शराब की बोतल पाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच में सारे तथ्य सामने आ जायेंगे और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com