1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ब्रिटेन के पीएम पद से बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन के पीएम पद से बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा

बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। 50 से अधिक मंत्रियों या सहयोगियों के साथ छोड़ने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। अब पार्टी के नए नेता का चुनाव होगा, जो नए प्रधानमंत्री होंगे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली,  7 जुलाई 2022। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जॉनसन के 50 से अधिक मंत्री व सहयोगी उन्हें पहले ही छोड़कर अपना इस्तीफा दे चुके हैं। पिछले कई दिनों से कंजर्वेटिव पार्टी के मंत्रियों द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

पिछले दो दिनों से बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत चल रही थी। इस बगावत में करीब 41 मंत्रियों से ज्यादा लोगों ने अपना इस्तीफा दे दिया था। ये विवाद क्रिस पिंचर की नियुक्ति से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि क्रिस पिंचर को इस साल बोरिस जॉनसन ने कंजर्वेटिव पार्टी का डिप्टी चीफ व्हिप बनाया था।

30 जून को एक ब्रिटिश अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि क्रिस पिंचर ने लंदन के एक क्लब में दो युवकों को आपत्तिजनक तरीके से छुआ था। इससे पहले भी पिंचर पर यौन दुराचार के आरोप लगते रहे हैं।

अखबार की रिपोर्ट के बाद विवाद को बढ़ता देख क्रिस पिंचर ने डिप्टी चीफ व्हिप के कुर्सी छोड़ दी थी। हालांकि पार्टी के कुछ सांसदों ने कहा कि बोरिस जॉनसन को क्रिस के ऊपर लगे आरोपो की जानकारी थी, उसके बावजूद उन्होंने क्रिस को पार्टी में नियुक्त किया था। इसके बाद करीब 1 जुलाई को सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि पीएम जॉनसन को क्रिस के आरोपों की कोई जानकारी नहीं थी। जबकि 4जुलाई को अपने बयान को बदलते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि जॉनसन को क्रिस पिंचर के आरोपों की जानकारी थी। लेकिन उसके बावजूद भी उनकी नियुक्ति हुई, जबकि मामले पर कोई निर्णय नहीं आया था।

सरकारी प्रवक्ता के इस बयान के बाद 5 जुलाई को सबसे पहले वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने अपना इस्तीफा दिया। उन्होंने इस्तीफा देते हुए लिखा था कि जनता को सरकार से सही तरह से काम करने की उम्मीद होती है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफा देते हुए लिखा कि सरकार अपना काम राष्ट्र हित में नहीं कर रही है। इनके बाद दो अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपना अपना इस्तीफा दे दिया था।

पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com