एक्स्प्रेस वे पर दो बसों के टकराने की वजह से हादसा घटा. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए.
Updated Date
उत्तर प्रदेश के नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है ,नोएडा के नॉलेज पार्क के पास रविवार सुबह ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें बसों के परखच्चे उड़ गए. साथ ही 3 लोगों की जान चली गई और 20 लोग घायल हो गए. घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कहा, “नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के तहत ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो बसों की टक्कर हो गई। तीन लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है।”
पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक बस आनंद विहार से प्रतापगढ़ जा रही थी और दूसरी बस दिल्ली से शिवपुरी की ओर जा रही थी.
तीन घायलों का यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा में इलाज चल रहा है और 10 अन्य को दुर्घटना के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया.यातायात की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है और मामले की जांच की जा रही है.