1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज लखनऊ में यूपी बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक, CM योगी भी होंगे शामिल

आज लखनऊ में यूपी बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक, CM योगी भी होंगे शामिल

आज लखनऊ में बीजेपी कार्य समिति की एक दिवसीय बैठक हो रही है। इसका आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में हो रहा है। कार्यसमिति की बैठक में पदाधिकारियों समेत पूरे प्रदेश से सात सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

आज लखनऊ में बीजेपी कार्य समिति की एक दिवसीय बैठक हो रही है। इसका आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में हो रहा है। कार्यसमिति की बैठक में पदाधिकारियों समेत पूरे प्रदेश से सात सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

इससे पहले दिल्‍ली में पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हुई थी। रविवार को हो रही बैठक को प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी  के अलावा सीएम योगी आदित्‍यनाथ संबोधित करेंगे।

इस बैठक में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी कार्ययोजना पर विचारव‍िमर्श किया जाएगा और पिछले संगठनात्मक कार्यों पर भी चर्चा होगी।

बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित होंगे। प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी कह चुके हैं कि 5 फरवरी तक जिलों में और 12 फरवरी तक भाजपा की सभी मंडल इकाइयों में कार्यसमिति की बैठक संपन्न कर ली जाएगी।

10 बजे बैठक के उद्घाटन सत्र को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ संबोधित करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में कमजोर बूथों को मजबूत करने पर विशेष चर्चा होगी।

पढ़ें :- "मुख्यमंत्री आंखें बंद करके बोलते हैं": Akhilesh Yadav का तीखा हमला

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 1.63 लाख बूथों में से करीब 1.24 लाख बूथों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी में यह विचार है कि बाकी 39 हजार में 24 हजार बूथ ऐसे हैं, जहां पर मेहनत की जाए तो नतीजे बीजेपी के पक्ष में आ सकते हैं। कार्यसमिति की बैठक में मुस्लिम बहुल बूथों पर काम करने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई 14 सीटों पर भी फोकस होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com