मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले सप्ताह हुई जमकर बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन फिर से उमस बढ़ गई है।
Updated Date
लखनऊ। मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले सप्ताह हुई जमकर बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन फिर से उमस बढ़ गई है। आसमान में बादलों का आना जाना तो लगा है। लेकिन पर्याप्त बारिश नहीं हो रही है। जिससे एक बार फिर से उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
18 अगस्त बाद बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में होने से बारिश में कमी आई है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब का क्षेत्र अगले 24 घंटों के बाद प्रभावित कर सकता है। 18 अगस्त के बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है।