1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नई दिल्लीः मंदिर की रेलिंग हटाने को लेकर हंगामा, लोगों की पुलिस से झड़प

नई दिल्लीः मंदिर की रेलिंग हटाने को लेकर हंगामा, लोगों की पुलिस से झड़प

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गुरुवार को एक मंदिर की रेलिंग हटाने को लेकर काफी हंगामा हो गया। इलाके में बने शनि मंदिर के बाहर लगी अवैध रेलिंग तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गुरुवार को एक मंदिर की रेलिंग हटाने को लेकर काफी हंगामा हो गया। इलाके में बने शनि मंदिर के बाहर लगी अवैध रेलिंग तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया और जमकर नारेबाजी की।

पढ़ें :- मशहूर फिल्म निर्माता संदीप कपूर के साथ 50 लाख की धोखाधड़ी, अच्छे रिटर्न का ख्वाब दिखाकर बिल्डिंग निर्माण में कराया निवेश  

पढ़ें :- कराला में फ्लाईओवर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव

रेलिंग तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष वहां पहुंच गए। इस दौरान लोगों की सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई। हंगामे को देखते हुए पुलिस के अलावा भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनात कर दी गई।

इस संबंध में पूर्वी दिल्ली के डीएम का कहना है कि यहां सिर्फ रेलिंग हटाने आए थे। इसे हटाने का काम जारी है। प्रशासन के मुताबिक, मंदिर तोड़ना नहीं है। हमारा मकसद सिर्फ रेलिंग हटा कर फुटपाथ क्लियर करना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com