उत्तर प्रदेश के लखनऊ की गोमती नदी में मंगलवार देर शार कार डूबने से 4 लोग लापता हो गए थे जिसमे से दो लोगों को निकाल लिया गया था जबकि दो लापता थे अब घटना के 48 घंटे के बाद युवती का शव बरामद कर लिया गया है. कड़ी मशक्कत के बाद SDRF टीम ने युवती का शव बाहर निकाल लिया है. गोमती नदी से गोताखोरों ने शव निकाला है. कार डूबने से 2 लोगों की पहले ही हुई थी मौत. अब युवती का शव भी नदी से निकाला गया.
Updated Date
UP accident news: उत्तर प्रदेश के लखनऊ की गोमती नदी में मंगलवार देर शार कार डूबने से 4 लोग लापता हो गए थे जिसमे से दो लोगों को निकाल लिया गया था जबकि दो लापता थे अब घटना के 48 घंटे के बाद युवती का शव बरामद कर लिया गया है. कड़ी मशक्कत के बाद SDRF टीम ने युवती का शव बाहर निकाल लिया है. गोमती नदी से गोताखोरों ने शव निकाला है. कार डूबने से 2 लोगों की पहले ही हुई थी मौत. अब युवती का शव भी नदी से निकाला गया.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की रात नदी में कार गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया था। समता मूलक चौराहे के पास गोमती नदी में एक कार गिर गई। इस कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे। जिसमें से दो लोगों को निकाल लिया गया था जबकि दो लोगों की तलाश की जा रही थी। अब इसमें से SDRF टीम ने युवती की शव बरामद कर लिया है। मिर्जापुर निवासी राहुल अभी भी लापता हैं।
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ के समतामूलक चौराहे पर हुए हादसे का संज्ञान लिया था। मुख्यमंत्री ने घायलों का तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, एसडीआरएएफ के अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए थे।