Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड बोर्डः हाईस्कूल में सुशांत चंद्रवंशी और इंटर में तनु चौहान ने किया टाप

उत्तराखंड बोर्डः हाईस्कूल में सुशांत चंद्रवंशी और इंटर में तनु चौहान ने किया टाप

By Rajni 

Updated Date

देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। उत्तराखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में कुल 123945 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 103080 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट में कुल परीक्षाफल 80.98% रहा। इसमें छात्रों का प्रतिशत 78.48% रहा। जबकि बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.49% रहा।

पढ़ें :- हरियाणाः राजकीय कन्या आदर्श विद्यालय की बहुमंजिला इमारत छात्राओं को समर्पित

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इंटरमीडिएट में आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60% अंक पाकर राज्य में टॉप किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिनियालीसौड उत्तरकाशी की छात्रा हिमानी ने 90.7% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in पर जाकर देख सकते हैं रिजल्ट

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख 32 हजार 115 परीक्षार्थी शामिल हुए। मूल्यांकन कार्य 15 से 29 अप्रैल के बीच किया गया।

हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 फीसदी के साथ 500 में से 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत व उधमसिंह नगर के रोहित पांडेय ने 98.80 फीसदी के साथ 494 अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर टिहरी गढ़वाल की शिल्पी व उधमसिंह नगर के काशीपुर के शौर्य ने 98.60 फीसदी के साथ 493 अंक प्राप्त किए।

पढ़ें :- हरियाणाः लड़कियों के सरकारी स्कूल में एक हफ्ते में दो बार चोरी, ग्रामीणों ने कहा- पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो लगा देंगे स्कूल पर ताला

जबकि इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत के साथ 500 में से 488 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं, उत्तरकाशी की हिमानी ने 485 अंक पाकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर उधमसिंह नगर के सितारगंज के राज मिश्रा ने 483 अंक पाकर 96.60 फीसदी पर रहे।

Advertisement