Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड उपचुनावः चंपावत विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उम्मीदवार घोषित

उत्तराखंड उपचुनावः चंपावत विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उम्मीदवार घोषित

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

240 camps will be organized for self-employment in uttrakhand

नई दिल्ली, 05 मई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एकमात्र दावेदार पुष्कर सिंह धामी के नाम पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सीट पर 31 मई को मतदान होना है। भाजपा महासचिव अरूण सिंह ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

पढ़ें :- उत्तराखंडः हरिद्वार के छात्र ने प्रतिभा का मनवाया लोहा, नेशनल टीम के कैंप में लेगा भाग

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी, किंतु मुख्यमंत्री धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए। बावजूद, भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया।

चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बीते माह 21 अप्रैल को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा गत बुधवार को इस सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही अधिसूचना जारी हो गई। चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को मतदान होगा और 4 जून को नतीजे आएंगे ।

Advertisement