उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीते दिन शराब कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। 4 बजे पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी को सोते वक्त गोली मारी, फिर सुसाइड कर लिया।
Updated Date
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीते दिन शराब कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। 4 बजे पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी को सोते वक्त गोली मारी, फिर सुसाइड कर लिया। वारदात का पता उस वक्त चला, जब दोपहर में नौकरानी सफाई करने पहुंची। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तो 4 लाशें मकान में पड़ी थीं, लेकिन आरोपी घर पर नहीं था।=
पुलिस ने कारोबारी की तलाश शुरू की। 8 घंटे बाद यानी 12 बजे घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में उसका शव मिला। पूरी वारदात भेलूपुर थाना के भदैनी की है।
वाराणसी
गुप्ता परिवार का सफाया, 5 हत्याओं की सच्चाई ने सबको हिला दिया…..
भेड़िया निकला घर का चिराग राजेंद्र गुप्ता
पहले भाई पिता समेत 4 का कत्ल
अब पत्नी, 2 पुत्र,1 बेटी की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया…..@dgpup @adgzonevaranasi pic.twitter.com/tVZKB99FpK— India Voice (@indiavoicenews) November 6, 2024
वही पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया था। तांत्रिक ने उसे बताया था कि पत्नी तरक्की में बाधा है। इस वजह से वह अक्सर पत्नी से झगड़ता रहता था। तीसरी शादी करने की बात करता था। हालांकि पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान आरोपी राजेंद्र गुप्ता (45), पत्नी नीतू गुप्ता (42), बेटा नवनेंद्र (20), सुबेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (16) के रूप में हुई है। बड़ा बेटा नवनेंद्र बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था। छोटा बेटा और बेटी DPS में पढ़ते थे। आरोपी राजेंद्र पिता, भाई और गार्ड की हत्या कर चुका था। पैरोल पर बाहर आया था। प्रशासन रात में ही सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराने में जुटा है। कल, बुधवार को अंतिम संस्कार होगा।
बता दें कारोबारी राजेंद्र पर अपने बच्चों और पत्नी की हत्या का आरोप है, उसका शव घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में मिला। अर्धनग्न अवस्था में मच्छरदानी के भीतर राजेंद्र का शव मिलने से पुलिस भी चकरा गई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।