यूपी के महराजगंज जिले के नौतनवा में एक बार फिर खाकी शर्मसार हो गई। नौतनवा में एक दरोगा की काली कारतूत ने पुलिस की वर्दी को दागदार कर दिया है। विवेचना में नाम निकालने और धारा विलोपित करने के नाम पर दारोगा जय बहादुर द्वारा रिश्वत लिया गया और रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
Updated Date
महराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले के नौतनवा में एक बार फिर खाकी शर्मसार हो गई। नौतनवा में एक दरोगा की काली कारतूत ने पुलिस की वर्दी को दागदार कर दिया है। विवेचना में नाम निकालने और धारा विलोपित करने के नाम पर दारोगा जय बहादुर द्वारा रिश्वत लिया गया और रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक जंग बहादुर को निलंबित कर दिया। जांच भी बैठा दी है। मजे की बात तो यह है कि पुलिस के इस उप निरीक्षक द्वारा रूम पर बुला कर तो कभी सड़क पर रोक कर रुपयों की ऐसे मांग करते देखा गया है जैसे लग रहा है कि पुलिस को किसी का खौफ ही नहीं रहा गया है। आए दिन इस तरह की घटनाओं के बाद भी पुलिस विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रही है।