शासन प्रशासन 100 प्रतिशत मतदान कराने की कर रहा प्रयास, तो वही एक गांव के ग्रामीणों ने 1 बजे तक नही किया मतदान, गांव मे करीब 989 हैं मतदाता 6 घंटे बाद भी नहीं पड़ा एक भी मत
Updated Date
सिद्धार्थनगर। शासन प्रशासन 100 प्रतिशत मतदान कराने की कर रहा प्रयास
तो वही एक गांव के ग्रामीणों ने 1 बजे तक नही किया मतदान
गांव मे करीब 989 हैं मतदाता 6 घंटे बाद भी नहीं पड़ा एक भी मत
अधिकारियो के पहल का नहीं दिख रहा असर ग्रामीण डीएम का कर रहे इंतजार
रोड न होने और आग लगने पर फायर ब्रिगेड और जिम्मेदार अधिकारी न पहुंचने से नाराज हैं ग्रामीण
बांसी बिधानसभा के गोल्हौरा थाना अंतर्गत ग्राम जाल्हेखोर का मामला