1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फतेहपुरः विधायक ने चलाया फावड़ा तो उखड़ गई सड़क, पीडब्ल्यूडी विभाग की खुली पोल, अफसरों को लगाई फटकार

फतेहपुरः विधायक ने चलाया फावड़ा तो उखड़ गई सड़क, पीडब्ल्यूडी विभाग की खुली पोल, अफसरों को लगाई फटकार

यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी विधानसभा क्षेत्र में संपर्क मार्गों पर सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है लेकिन गुणवत्तापूर्ण सड़क न बनने की शिकायत ग्रामीणों ने विधायक से की थी।

By Rakesh 

Updated Date

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी विधानसभा क्षेत्र में संपर्क मार्गों पर सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है लेकिन गुणवत्तापूर्ण सड़क न बनने की शिकायत ग्रामीणों ने विधायक से की थी।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे बीजेपी की सहयोगी अपना दल के विधायक जय कुमार जैकी ने सड़क पर खुद फावड़ा चलाया। साथ ही रोड बना रहे मजदूरों से भी फावड़ा चलवाया तो पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीनी हकीकत सामने आ गई। इसके बाद विधायक ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई और पूरे कार्यों को फिर से दोबारा कराने के निर्देश दिए।

बता दें कि बिंदकी विधानसभा क्षेत्र में रारी खुर्द और चौडगरा शिवराजपुर में आठ किलोमीटर का संपर्क मार्ग लगभग 60 लाख की लागत से बनाई जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com