1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नाबालिग लड़की को देख होटल वालों ने कमरा देने से मना किया तो खुली पोल, असल में इमरान और फेसबुक पर राहुल  

नाबालिग लड़की को देख होटल वालों ने कमरा देने से मना किया तो खुली पोल, असल में इमरान और फेसबुक पर राहुल  

यूपी के मुरादाबाद में जब होटल वालों ने कमरा देने से मना कर दिया तो लड़के की पोल खुल गई। दरअसल उसका नाम इमरान था, लेकिन उसने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अपना नाम राहुल गुज्जर कर लिया था।

By Rajni 

Updated Date

मुरादाबाद  यूपी के मुरादाबाद में जब होटल वालों ने कमरा देने से मना कर दिया तो लड़के की पोल खुल गई। दरअसल उसका नाम इमरान था, लेकिन उसने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अपना नाम राहुल गुज्जर कर लिया था।

पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार

एक गोपनीय सूचना पर हिंदू संगठन के लोगों ने इमरान उर्फ़ राहुल गुज्जर नाम के एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि लड़का नाम बदलकर नाबालिग लड़की को अपने साथ होटल लेकर आया था। एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जबकि नाबालिग लड़की को उसके घरवालों के साथ भेज दिया गया है।

पूरा मामला मुरादाबाद के कोतवाली सदर इलाके के बुध बाजार स्थित एक होटल का है। आरोप है एक युवक नाबालिग लड़की को लेकर होटल आया था, जहां होटल के कर्मचारियों ने कमरा देने से मना कर दिया। इसकी सूचना किसी ने बजरंग दल के नेता को दे दी, जिसके बाद मौके पर कई हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और उन्होंने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

फर्जी आईडी बनाकर लड़की से की थी दोस्ती 

पता चला कि आरोपी लड़के ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर राहुल गुज्जर नाम से फर्जी आईडी बनाकर लड़की से दोस्ती की थी। लड़की अमरोहा की रहने वाली है। जबकि आरोपी युवक इमरान छजलैट का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल गुर्जर नाम से अपनी फर्जी आईडी बनाई हुई है।

पढ़ें :- मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल, गिरफ्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com