1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः मंडनपुर के ग्रामीण फरियाद लेकर पहुंचे तो SDM ने बना दिया मुर्गा  

यूपीः मंडनपुर के ग्रामीण फरियाद लेकर पहुंचे तो SDM ने बना दिया मुर्गा  

यूपी के बरेली जिले में ग्रामीण को अपने ऑफिस में मुर्गा बनाने का आरोप एसडीएम पर लगाया गया है। एसडीएम के सामने ग्रामीण के मुर्गा बने हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में एसडीएम का कहना है कि जब मैं ऑफिस पहुंचा तभी कुछ ग्रामीण ऑफिस में आए और उनमें से एक ग्रामीण मुर्गा बन गया। मैने ग्रामीणों से कहा इसे उठाओ।

By Rakesh 

Updated Date

बरेली। यूपी के बरेली जिले में ग्रामीण को अपने ऑफिस में मुर्गा बनाने का आरोप एसडीएम पर लगाया गया है। एसडीएम के सामने ग्रामीण के मुर्गा बने हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में एसडीएम का कहना है कि जब मैं ऑफिस पहुंचा तभी कुछ ग्रामीण ऑफिस में आए और उनमें से एक ग्रामीण मुर्गा बन गया। मैने ग्रामीणों से कहा इसे उठाओ।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

बरेली की मीरगंज तहसील के मंडनपुर गांव के कुछ ग्रामीण एसडीएम उदित पवार के पास शमशान भूमि पर कब्जे की शिकायत करने पहुंचे थे। एसडीएम जैसे ही अपने ऑफिस में पहुंचे तो देखा एक युवक मुर्गा बना है। जब ग्रामीण आफिस से बाहर निकलकर आए तो उन्होंने लोगों को बताया कि एसडीएम ने उन्हें मुर्गा बना दिया था।

गांव में शमशान के लिए जगह मांगने गए थे ग्रामीण 

ग्रामीण पप्पू ने बताया कि उनके गांव में कोई भी शमशान भूमि नहीं है। जिस वजह से लोगों के अंतिम संस्कार में परेशानी होती है। जो जगह शमशान भूमि के नाम दर्ज है, उस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्जा कर उसे कब्रिस्तान बना लिया है। इसकी शिकायत करने के लिए पप्पू गांव के अन्य लोगों के साथ एसडीएम मीरगंज उदित पवार के पास पहुंचा था। पप्पू का आरोप है कि एसडीएम ने उसे मुर्गा बना दिया। इतना ही नहीं उसका प्रार्थना पत्र भी फेंक दिया।

वहीं इस मामले में एसडीएम उदित पवार का कहना है कि जब वह अपनी कोर्ट से दो बजे अपने ऑफिस में पहुंचे तो 5-6 लोग मंडनपुर गांव के आए थे। उन्हीं में से एक व्यक्ति मुर्गा बन गया तो उसके साथ आए ग्रामीणों से एसडीएम ने उसे उठाने को कहा, लेकिन वह व्यक्ति मुर्गा बना रहा और उसी में से किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

इसके बाद मैनें उन लोगों की शिकायतें सुनीं और लेखपाल को फोन करके शिकायत के निस्तारण के लिए कहा। एसडीएम उदित पवार ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है, वो निराधार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com