संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज सात दिसंबर से हो गया है. आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली.
Updated Date
Parliament Winter Session 2022: संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज सात दिसंबर से हो गया है. आज संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवा दिन है.संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे हुई. इस दौरान लोकसभा में मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. बता दें कि डिंपल यादव ने हाल ही में मैनपुरी में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आज राज्यसभा में ‘ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022’ पेश करेंगे. लोकसभा में पहले ही ये विधेयक पारित हो चुका है.
राज्यसभा में आज दो विधेयक विचार और पारित किए जाने के लिए पेश किए जाएंगे. पहला है ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक 2022 , जिसके ज़रिए ऊर्जा संरक्षणअधिनियम 2001 में संशोधन किए जाने हैं. दूसरा बिल है संविधान अनुसूजित जातियां और अनुसूजित जनजातियां आदेश (दूसरा) संशोधन 2022 ((SC/ST) Orders (Second Amendment) Bill, 2022).
Matters being raised with the permission of the Chair in #RajyaSabha#WinterSession2022 #ZeroHour
Watch Live: https://t.co/JRvMBCO1ki pic.twitter.com/4OjlH9hIX9
— SansadTV (@sansad_tv) December 12, 2022
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि CSR कंपनी एक्ट का हिस्सा है. हर संस्था जो एक कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड है वह CSR रिस्पॉन्स्बिलिटी के अंतर्गत आते हैं. जबकि बैंक, नेशनलाइजेशन एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड होते हैं, वे कंपनी नहीं होते. इसलिए जब हम बैंक से CSR खर्च करने की उम्मीद करते हैं तो वे इसे RBI द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस के अंतर्गत खर्च करते हैं.