1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम मोदी ने संसद चलाने में सभी दलों से मांगा सहयोग, कहा- अमृत काल में लगातार आगे बढ़ रहा देश

पीएम मोदी ने संसद चलाने में सभी दलों से मांगा सहयोग, कहा- अमृत काल में लगातार आगे बढ़ रहा देश

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत काल में लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने एक बहुत बड़ा अवसर बताया.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

सद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो गयी है. सत्र के पहले दिन राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने अध्यक्ष जगदीप धनखड़ को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है. आप सदन में इस महती पद की शोभा बढ़ा रहे हैं. साथ ही उन्होनें कहा कि वह एक किसान परिवार से आते हैं. उनका सदन में होना सदन की शोभा बढ़ा रहा है.हमारे उप राष्ट्रपति किसान पुत्र हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है. इस प्रकार, वह जवानों और किसानों के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं.पीएम ने कहा कि मैं इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की ओर से सभापति को बधाई देता हूं. आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है. आप सदन में इस प्रतिष्ठित पद की शोभा बढ़ा रहे हैं.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

पीएम मोदी ने की मीडिया से बात

सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने पत्रकारों को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि संसद में हंगामे और व्यवधान के चलते देश का बहुत नुकसान होता है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से शीतकालीन सत्र को अधिक से अधिक सार्थक बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयास करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह बहुत ही अनुकूल माहौल में हुई. उन्होंने उम्मीद जताई कि सत्र के दौरान सबका सहयोग देखने को मिलेगा.

राज्यसभा में खरगे ने सभापति धनखड़ को सुनाया शेर

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को शेर सुनाया. खरगे ने कहा कि मेरे बारे में कोई राय मत बनाना गालिब मेरा वक्त भी बदलेगा मेरी राय भी बदलेगी.

विपक्ष कई मुद्दों पर चाहती है चर्चा

सत्र कुल 23 दिनों का होगा, जिसमें 17 बैठकें होंगी. इस सत्र में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के एजेंडे में 16 नए बिल शामिल हैं. संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. दूसरी तरफ विपक्ष चीनी घुसपैठ, मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और स्वतंत्र संस्थानों पर हमले का मुद्दा पर बहस चाहती है. चुनाव आयोग अरुण गोयल की नियुक्ति और जजों की नियुक्ति पर कॉलेजियम सिस्टम पर विपक्ष केंद्र को घेर सकता है.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com