तो आखिरकार क्या सीएम योगी ने क्या वाकाई में चाचा शिवपाल को खुला ऑफर दे रहे हैं ।।या फिर शिवपाल पर बीजेपी डोरे डाल रही है । और सवाल ये कि क्या वाकाई में बीजेपी 2024 से पहले अपने लिए शिवपाल के लिए जरिए कोई संभावनाएं तलाश रही है क्योंकि सदन में सीएम योगी बोल रहे थे ।
Updated Date
लखनऊ। तो आखिरकार क्या सीएम योगी ने क्या वाकाई में चाचा शिवपाल को खुला ऑफर दे रहे हैं ।।या फिर शिवपाल पर बीजेपी डोरे डाल रही है । और सवाल ये कि क्या वाकाई में बीजेपी 2024 से पहले अपने लिए शिवपाल के लिए जरिए कोई संभावनाएं तलाश रही है क्योंकि सदन में सीएम योगी बोल रहे थे ।
बोलते बोलते जब शिवपाल को इशारा करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला है। चच्चू अभी से रास्ता तय कर लो अपना। वहीं मुख्यमंत्री के इस बयान पर शिवपाल के साथ साथ पूरा सदन ठहाके लगाकर हंसने लगा ।।।वहीं विधानसभा में मानसून सत्र के अखिरी दिन विपक्ष सरकार को जमकर घेर रहा था ।
इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा नेता शिवपाल यादव के बीच भी बहस हो रही थी अब पारी अखिलेश की थी । सपा नेता ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री इन्हें जल्दी शपथ दिला दीजिये नहीं तो हमारे तरफ आ जाएंगें।
वहीं सीएम योगी ने शिवपाल से चुटकी ली और कहा कि आप अगर ये इमला अपने भतीजे को समय पर पढ़ा दिये होते तो किसानों का भला हो जाता।अखिलेश भी तंज राजभर पर तंज कंस रहे थे तभी जिक्र हो गया गाने का चल सन्यांसी मंदिर में ।
खैर ये तो सियासी वॉक युद्ध है जहां जुबानी जंग में एक दूसरे पर तीर छोड़े गए मगर सवाल ये कि क्या बीजेपी शिवपाल पर डोरे डाल रही है या फिर शिवपाल को सपा में संद्धिंध साबित करने की कोशिश हो रही है । खैर जो भी हो सच तो ये है कि कि योगी ने तीर तो छोड़ दिया है इस असर सूबे की सियासत पर पड़ना तय है ।