1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के प्राइमरी स्कूल बनेगें हाईटेक , टैबलेट देगी योगी सरकार

यूपी के प्राइमरी स्कूल बनेगें हाईटेक , टैबलेट देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल हाईटेक होंगे. योगी सरकार स्कूल में बेसिक सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं तो हर विद्याालय को टैबलेट दिए जाने की तैयारी भी चल रही है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है.ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, तो वंही हर विद्याालय को टैबलेट दिए जाने की तैयारी भी चल रही है. उन्होंने कहा कि निपुण भारत के लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही उत्तर प्रदेश को सबसे पहले निपुण प्रदेश बनाने का प्रयास किया जा रहा है.निजी स्कूलों की समस्याओं के समाधान के लिए भी हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

मंत्री जी ने बताया कि स्कूलों को टेक्नालॉजी से जोड़े जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.टेक्नालॉजी के माध्यम से बच्चों के विभिन्न तरह के सवालों का जवाब आसानी से दिया जा सकता है. इसी तरह दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकें.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com