यूपी के सीतापुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से जिले में हड़कंप मच गया है। पांच लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली। आरोपी युवक ने मां, पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी। मां की गोली मारकर और पत्नी की हथौड़े से मारकर जान ले ली। जबकि तीन बच्चों को छत से फेंक दिया।
Updated Date
सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से जिले में हड़कंप मच गया है। पांच लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली। आरोपी युवक ने मां, पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी। मां की गोली मारकर और पत्नी की हथौड़े से मारकर जान ले ली। जबकि तीन बच्चों को छत से फेंक दिया।
छत से नीचे गिरते ही तीनों बच्चों की मौत हो गई। परिवार को खत्म कर आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। वारदात सुनकर घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को भीड़ संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि आरोपी युवक नशे का आदी था। वारदात रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव में हुई।