रामनगर क्षेत्र में शनिवार की देर शाम युवक की घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
Updated Date
रामनगर। रामनगर क्षेत्र में शनिवार की देर शाम युवक की घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय सोनू घर में मृत अवस्था में पड़ा मिला। घटना की जानकारी घर में मौजूद एक बालिका द्वारा परिजनों को देने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।जिसके बाद इस युवक को बेहोशी की हालत में रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाएगा।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और उन्होंने परिजनों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।