यूपी के देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सेखुई टोला गांव निवासी युवक की पीटकर हत्या कर दी गई।
Updated Date
देवरिया। यूपी के देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सेखुई टोला गांव निवासी युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का नाम विकाश कुमार निषाद पुत्र दिनेश निषाद (20) है।
मृतक मांगलिक कार्यक्रमों व अन्य अवसरों पर बुकिंग लेकर वीडियो फ़ोटोग्राफी का काम करता था। वह गांव में ही मांगलिक कार्यक्रम में गया था। कार्यक्रम के बाद घर लौटते समय रास्ते मे घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल फिर देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने में जुट गई है।