Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Corona Alert : उत्तराखंड में कोरोना के 4 हज़ार 402 नए मामले, 6 की मौत

Corona Alert : उत्तराखंड में कोरोना के 4 हज़ार 402 नए मामले, 6 की मौत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Corona Update : उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कोरोना के 4402 नए मामले सामने आए हैं, जबकि छह की मौत हुई है। राज्य में अभी 22 हजार से अधिक मरीजों का उपचार चल रहा है।

पढ़ें :- उत्तराखंडः प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के पिता को उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम

सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 962

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार को 32 हजार 748 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 4402 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 962 हो गई है। इस दौरान प्रदेशभर में 1956 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में नए मामलों में देहरादून के1678, उधमसिंह नगर में 376 और नैनीताल जिले में 592, अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, चंपावत में 75, हरिद्वार में 694, पौड़ी में 238, पिथौरागढ़ में 123, रूद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 126 और उत्तरकाशी में 38 मिले हैं।

संक्रमितों की संख्या 3 लाख 82 हजार 133

पढ़ें :- उत्तराखंड में भीषण हादसाः खाई में गिरा वाहन, पांच लोगों की मौत, एक गंभीर

प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 3 लाख 82 हजार 133 हो चुकी है। इनमे से 3 लाख 43 हजार 753 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। बुधवार को राज्य में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों का आकड़ा 7456 हो चुका है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवीटी दर 11.85 दर्ज हुई है, जबकि संक्रमण रिकवरी 89.96 दर हो गई है।

1 लाख 15 हजार 19 पात्र लोगों को दी गई बूस्टर डोज

बुधवार को प्रदेशभर में 1154 केन्द्रों पर 37 हजार 758 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया है। इसके अलावा 8 हजार 226 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है। राज्य में अब तक एक लाख 15 हजार 19 पात्र लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। राज्य में अब तक 3 लाख 65 हजार 902 किशोरों को टीका लगाए जा चुके हैं।

Advertisement