Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. SGPGI के डॉक्टर से ठगी के 6 आरोपी गिरफ्तार, गैंग की कर्त्ता – धर्ता महिला की तलाश जारी

SGPGI के डॉक्टर से ठगी के 6 आरोपी गिरफ्तार, गैंग की कर्त्ता – धर्ता महिला की तलाश जारी

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की डॉ. रुचिका टंडन को डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ ठगने के मामले में एसटीएफ ने शुक्रवार को छह

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की डॉ. रुचिका टंडन को डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ ठगने के मामले में एसटीएफ ने शुक्रवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगे गए 30 लाख रुपये को अलग-अलग बैंक खातों में फ्रीज कराया जा चुका है। ठगी के गिरोह को एक महिला ऑपरेट करती है। उसकी तलाश जारी है।

पढ़ें :- UP : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, मंत्री को आई गंभीर चोटें

बता दें कि SGPGI की प्रोफेसर रुचिका टंडन से पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की गई थी। जालसाजों ने TRAI और सीबीआई अफसर बन कर उनसे करीब 7 खातों में दो करोड़ 81 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे।

ये किए गए गिरफ्तार

फैज उर्फ आदिल, किरन इन्क्लेव कुर्सी रोड लखनऊ
दीपक शर्मा, वेल्हरकला संतकबीरनगर
आयुष यादव, चुनार मिर्जापुर
फैजी बेग, भाखामऊ कुर्सी रोड
मो. उसामा, गंगा विहार चिनहट लखनऊ
मनीष कुमार, विनीतखंड गोमतीनगर

पढ़ें :- कानपुर देहात : मरी हुई बुजुर्ग महिला को सामने खड़ा देख जिलाधिकारी के उड़े होश, बोली - - मै जिंदा हूँ... अधिकारियों की कलम की मारी हूँ
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com