यूपी के सहारनपुर जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 9 की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली नदी के रपटे पर पलटने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
Updated Date
सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 9 की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली नदी के रपटे पर पलटने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
एनडीआरएफ और पीएसी के जवानों ने मिलकर रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसमें 5 और महिलाओं व बच्चों के शवों को नदी से निकाला गया। ट्रैक्टर ट्राली में 30 से 40 श्रद्धालुओं की भीड़ थी। अगस्त 2016 में भी इसी तरह श्रद्धालुओं की ट्राली पलटने से लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी। हादसा थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के राँडोल गांव में हुआ।