1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फतेहपुर में पुलिस की प्रताड़ना से त्रस्त युवक ने पेड़ से लटककर दी जान, पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी

फतेहपुर में पुलिस की प्रताड़ना से त्रस्त युवक ने पेड़ से लटककर दी जान, पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी

यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मरने से पहले वीडियो बनाकर खुदकुशी कर ली। सुबह के समय खेत गए ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक फांसी के फंदे पर लटका है। लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी और मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि युवक ने पेड़ में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया।

By Rakesh 

Updated Date

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मरने से पहले वीडियो बनाकर खुदकुशी कर ली। सुबह के समय खेत गए ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक फांसी के फंदे पर लटका है। लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी और मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि युवक ने पेड़ में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। दूसरे दिन जब मृतक के भाई ने उसका मोबाइल चेक किया तो देखा सुसाइड करने से पहले उसके भाई ने पुलिस की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए एक वीडियो अपने मोबाइल में बनाया था। जिसके बाद परिजनों ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

फ़तेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में 15 नवंबर 2023 को रामरतन का ट्यूबवेल पर शव मिला था। जिसका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है। जिसको लेकर पुलिस अब तक कई लोगों को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। शक के आधार पर थरियांव थाने की पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के रहने वाले रामरूप लोधी को 27 जनवरी को पुलिस थाने लेकर आई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और प्रताड़ित किया।

जुर्म नहीं कबूलने पर जेल भेजने की धमकी दी और फिर छोड़ दिया। 29 जनवरी को दोबारा पूछताछ के लिए थाने आने को बोला था। डरे सहमे अपने चचेरे भाई के साथ घर पहुंचे युवक ने आपबीती परिजनों को बताई और रात भर परेशान रहा। सुबह होते ही बिना परिजनों को बताए हुए घर से निकलकर गांव के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया और मरने से पहले युवक ने पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने के जिक्र का वीडियो बनाकर खेत में फेंक दिया। सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक पेड़ में फांसी के फंदे में लटका हुआ है। मृतक पुलिस भर्ती की तैयारी भी कर रहा था।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com