1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः कासगंज में चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने बदनामी का लिया बदला

यूपीः कासगंज में चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने बदनामी का लिया बदला

यूपी के कासगंज जिले में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी ने बहन को भगा कर ले जाने पर वारदात को अंजाम दिया।

By Rakesh 

Updated Date

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी ने बहन को भगा कर ले जाने पर वारदात को अंजाम दिया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस कप्तान भी पहुंच गए। खबर कासगंज जिले के ढोलना कोतवाली क्षेत्र की है। जहां गुरुवार रात ताबड़तोड़ चाकुओं से प्रहार कर युवक को मौत के घाट उतारने की घटना से सनसनी फैल गई।  नगला गोदी गांव के समीप हुई इस घटना में सतेन्द्र यादव नामक युवक की हत्या कर दी गई।

सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को पता चला कि हत्याकांड बदले की भावना से की गई है। बताया जाता है कि आरोपी की बहन को मृतक सतेन्द्र यादव कुछ दिन पहले भगा ले गया था और उससे दूसरी शादी कर ली थी। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर हत्याकांड की गहनता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस कप्तान सौरभ दीक्षित ने बताया कि मृतक की पहचान सतेंद्र यादव के रूप में हुई है। उसने दो शादी की थी, इसी के चलते उसकी हत्या को अंजाम दिया गया है। पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com