Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. अंजान चेहरों पर AAP ने लगाया है दाव, नतीजों को किस हद तक प्रभावित कर पाएंगे उम्मीदवार ?

अंजान चेहरों पर AAP ने लगाया है दाव, नतीजों को किस हद तक प्रभावित कर पाएंगे उम्मीदवार ?

चुनाव के मैदान में जिन चेहरों को पार्टी ने आगे किया है, उसमें कर्नल अजय कोठियाल को छोड़कर बाकी सभी बहुत नामचीन नहीं है। ऐसे में सवाल ये ही है कि चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नतीजों को किस हद तक प्रभावित कर पाएंगे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Uttarakhand Assembly Election 2022 : उत्तराखंड में इस बार बड़ी उम्मीदों से चुनावी ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी (AAP) टिकट बांटने के मामले में सबसे आगे निकल गई है। मगर चुनाव के मैदान में जिन चेहरों को पार्टी ने आगे किया है, उसमें कर्नल अजय कोठियाल को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवार बहुत नामचीन नहीं है। ऐसे में सवाल ये ही है कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नतीजों को किस हद तक प्रभावित कर पाएंगे ?

पढ़ें :- सीएम धामी का दो दिवसीय पिथौरागढ़ का कार्यक्रम आज, 10 बजे कानून,महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

आम आदमी पार्टी लगभग 70 फीसदी टिकट बांट चुकी है

आम आदमी पार्टी अभी तक करीब 70 फीसदी टिकट बांट चुकी है। सिर्फ उत्तराखंड क्रांति दल ही आप की तरह काफी हद तक टिकट बांट चुका है। भाजपा और कांग्रेस में टिकटों के लिए माथापच्ची, जोर आजमाइश, सिर फुटव्वल सब कुछ चल रहा है। दोनों ही दलों ने अभी तक एक भी टिकट नहीं बांटे हैं। इन स्थितियों के बीच आप की बात करें, तो पार्टी पहली बार उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रही है। सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का पार्टी ने फैसला किया है।

गंगोत्री सीट से चुनाव जितने वाले की बनती है सरकार  

केदारनाथ पुनर्निर्माण अभियान के नायक रहे निम के पूर्व प्राचार्य ‘कर्नल अजय कोठियाल’ को AAP ने अपना सीएम कैंडिटेट घोषित किया है। कर्नल अजय कोठियाल उस गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके साथ यह मिथक जुड़ा है कि इस सीट से जिस पार्टी का उम्मीदवार चुनाव में जीत दर्ज करता है, उसी की सरकार प्रदेश में बनती है। कोठियाल को सभी पहचानते हैं, लेकिन बाकी उम्मीदवारों में कोई ऐसा नहीं है, जिसकी उत्तराखंड स्तर पर पहचान हो। क्षेत्र विशेष में वह किस कदर प्रभाव डालते हैं, इसका पता आने वाले दिनों में चलना है।

पढ़ें :- उत्तराखंड में नए नामों से जाने जाएंगे ये शहर और जिला, कहा: सरकार को चाहिए कि ठेट पहाड़ों में बेहतर सुविधा मुहैया करवाएं

प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी की होती रही है प्रशंसा

दरअसल, तुलना आप के उन उम्मीदवारों से हो रही है, जिन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने आगे किया था। तब हरिद्वार सीट से देश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था। नैनीताल सीट पर जनकवि बल्ली सिंह चीमा ने आप की झाडू चलाने की कोशिश की थी। इसी तरह, आपातकालीन सेवा 108 को उत्तराखंड में शुरू करने वाले अनूप नौटियाल को टिहरी सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया था। इस चुनाव में आप को सफलता नहीं मिली थी, लेकिन उसके प्रत्याशी चयन की प्रशंसा हुई थी।

रीजनल से नेशनल पार्टी बनने की फ़िराक में AAP

दरअसल, यह माना जा रहा है कि भले ही आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रही हो, लेकिन अंदर ही अंदर उसकी कोशिश ये ही है कि वह किसी भी तरह कुछ एक सीट जीत ले। इसके अलावा, उसका वोट प्रतिशत बढ़ जाए, ताकि रीजनल से नेशनल पार्टी बनने की उसकी राह आसान हो सके। आप को उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में वोटर किस तरह से लेता है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा। जीत-हार के समीकरण उसकी मौजूदगी से प्रभावित तो जरूर होंगे।

पढ़ें :- नैन्सी कॉन्वेंट कॉलेज में छात्राओं ने लगाया कॉलेज स्टाफ पर उत्पीड़न का आरोप, धरना-प्रदर्शन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com