Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Accused Of Jahangirpuri : जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों का डिलीट डाटा हासिल करेगी IFSO यूनिटस, हो सकते हैं कई खुलासे

Accused Of Jahangirpuri : जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों का डिलीट डाटा हासिल करेगी IFSO यूनिटस, हो सकते हैं कई खुलासे

जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को शक है कि आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन से डाटा डिलीट कर दिया है। इसलिए पुलिस इन मोबाइल फोनों की जांच इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशंस (IFSO) को सौंप दिया है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली , 21 अप्रैल। दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को शक है कि आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन से डाटा डिलीट कर दिया है। इसलिए पुलिस इन मोबाइल फोनों की जांच इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशंस (IFSO) को सौंप दिया है। ये यूनिट अब मामले की जांच कर ये पता लगाएगी कि इन मोबाइल से कब और कौन सा डाटा डिलीट किया गया। इतना ही नहीं पुलिस इन डिलीट किए गए डाटा को हासिल भी करेगी।

पढ़ें :- 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी,  बंगाल में हिंसा से मतदान प्रभावित; मणिपुर के मतदान केंद्र में घुसे हथियारबंद लोग

कई सवालों के जवाब चाहती है दिल्ली पुलिस

IFSO यूनिट दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम की विशेष यूनिट है। इस यूनिट के पास कुछ ऐसे साफ्टवेयर हैं, जिसकी मदद से दिल्ली पुलिस फोन से डिलीट किए गए डाटा को भी रिस्टोर कर सकती है। दरअसल मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ये जानना चाहती है कि गिरफ्तार आरोपियों में आपस में क्या कनेक्शन है? और किन-किन आरोपियों ने हिंसा के दौरान एक दूसरे से संपर्क किया और किसने हिंसा के पहले और बाद में संपर्क में किया?।

गिरफ्तार 23 में से 9 का है आपराधिक रिकॉर्ड

आरोपियों की पृष्ठभूमि की जांच करने के बाद ये देखा गया है कि गिरफ्तार किए गए 23 आरोपियों में से 9 का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस की तरफ से हिंसा को रोकने की पूरी कोशिश की गई थी और फिलहाल CCTV की जांच की जा रही है। पहचाने गए संदिग्धों की धर-पकड़ में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।

पढ़ें :- राजनीति के खिलाड़ीः कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह, जिनकी कैसरगंज सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बना हुआ है SUSPENSE

साजिश के तहत हिंसा करने की जांच

मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जिस तरह से अचानक ही करीब डेढ़ हजार लोग मौके पर पूरी तैयारी के साथ पहुंच गए, उससे तो ये आशंका जताई जा रही है कि साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया है। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। इतना ही नहीं हिंसा को काबू करने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की और आसपास लगे CCTV फुटेज को लेना शुरू किया तो ये पता चला कि इलाके में लगे कई CCTV के तार काट दिए गए हैं जबकि कई को तोड़ा भी गया है। ये साजिश की तरफ ही इशारा करता है। इसका मतलब ये था कि आरोपियों ने साजिश के तहत ही CCTV के तार काटे और तोडे़ भी, ताकि उनका कोई सुराग पुलिस को ना मिले और पुलिस उन तक ना पहुंच सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com