1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः अलीगढ़ में कोर्ट जाते समय अधिवक्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी   

यूपीः अलीगढ़ में कोर्ट जाते समय अधिवक्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी   

सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एएमयू के डेंटल हॉस्पिटल रोड पर बुधवार को दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी मच गई।

By Rakesh 

Updated Date

अलीगढ़। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एएमयू के डेंटल हॉस्पिटल रोड पर बुधवार को दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को चारोंतरफ से घेर लिया और बदमाशों की धड़पकड़ शुरू कर दी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

अधिवक्ता घर से स्कूटी से दीवानी न्यायालय जा रहे थे।  पुलिस प्रथम दृष्ट्या हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद मान रही है। सिविल लाइन इलाके के रहने वाले अधिवक्ता अब्दुल मुगीज स्कूटी से बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे दीवानी न्यायालय जा रहे थे। जब वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डेंटल हॉस्पिटल रोड पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। गोली लगने पर अधिवक्ता अब्दुल मुगीज सड़क पर गिर गए।

सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने अधिवक्ता की मृत घोषित कर दिया। मृतक अधिवक्ता प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करते थे।

भाई ने प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की जताई आशंका

मृतक के भाई ने प्रॉपर्टी विवाद में हत्या होने की आशंका जताई है। एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर शीघ्र ही घटना का खुलासा करेगी। उधर, अलीगढ़ में मेडिकल रोड पर दिनदहाड़े गोली मारकर अधिवक्ता की हत्या के विरोध में साथी वकीलों में रोष पनप गया। घटना से आक्रोशित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय के बाहर सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com