बलौदा बाजार श्रम विभाग में बहुचर्चित फर्जीवाड़ा करने वाली एजेंट रुक्मणी वर्मा को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
Updated Date
बलौदाबाजार। बलौदा बाजार श्रम विभाग में बहुचर्चित फर्जीवाड़ा करने वाली एजेंट रुक्मणी वर्मा को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। श्रम विभाग में शासन की योजना के तहत मृत श्रमिक परिवार को 1 लाख का अनुदान दिया जाता है।
श्रम विभाग में एजेंट के रूप में रुक्मणी वर्मा ने 14 मृत मजदूरों के नाम से बैंक में खाता खुलवाया। सभी का आवेदन लेकर जमा कराया। तीन फॉर्म में हस्ताक्षर कराया और खाते से एटीएम भी जारी कराया। बैंक से पासबुक व एटीएम के माध्यम से रुक्मणी वर्मा ने 14 लाख रुपए गबन किया।
पीड़ित परिवार ने बलौदा बाजार थाने में अपराध पंजीकृत कराया। पुलिस ने बुधवार को रुक्मणी वर्मा को धारा 420, 409, 120 बी, 34 के तहत अपराध कायम कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।