दिल्ली के आनंद विहार में कल की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में 421 रिकॉर्ड किया गया था। वहीं मंगलवार को दिल्ली के ITO में AQI खराब श्रेणी में 259 दर्ज किया गया। दूसरी तरफ नोएडा में भी खराब श्रेणी में 248 और गाजियाबाद में AQI 250 से जायदा दर्ज किया गया।
Updated Date
दीपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहरीली होने लगा है। दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंडक के साथ प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण जमकर बढ़ता दिख रहा है। एक तरफ देश कोरोना का सामना कर रहा है। वही अब दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक कई जगहों पर खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ है। वायु प्रदूषण हेल्थ के लिए काफी खतरनाक है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में कल की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में 421 रिकॉर्ड किया गया था। वहीं मंगलवार को दिल्ली के ITO में AQI खराब श्रेणी में 259 दर्ज किया गया। दूसरी तरफ नोएडा में भी खराब श्रेणी में 248 और गाजियाबाद में AQI 250 से जायदा दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ सालों से हर साल ठंड के मौसम में हवा खराब हो जाती है। दिल्ली की हवा दिवाली और ठंड के दौरान इतनी खराब हो जाती है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दीपावली से पहले दिल्ली एनसीआर की हवा दमघोंटू हो जाती है। वायु प्रदूषण के कारण कई लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
डेटा के मुताबिक, अक्टूबर में सबसे जल्दी प्रदूषण 2017 में शुरू हुआ था। उस साल यह 4 अक्टूबर को ही खराब स्थिति में पहुंच गया था और फिर 17 अक्टूबर तक बेहद खराब स्थिति में आ गया था। 2021 को छोड़ दें तो 2015 से 2020 तक सबसे लेट प्रदूषण 2016 में शुरू हुआ।