1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. वोटर अधिकार रैली में सारण पहुंचे अखिलेश यादव, राहुल-तेजस्वी रहे साथ

वोटर अधिकार रैली में सारण पहुंचे अखिलेश यादव, राहुल-तेजस्वी रहे साथ

सारण में दिखा विपक्षी एकजुटता का संदेश राहुल, तेजस्वी और अखिलेश की साझा यात्रा, इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और RJD नेता तेजस्वी यादव ने उनके साथ खुली जीप पर रोड शो किया।

By HO BUREAU 

Updated Date

30 अगस्त 2025 को बिहार की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का 14वां दिन रहा, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी सारण जिले के एकमा में पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और RJD नेता तेजस्वी यादव ने उनके साथ खुली जीप पर रोड शो किया। भीड़ अभूतपूर्व उत्साह के साथ सड़कों पर उमड़ी, नेताओं ने जनता का साथ हाथ हिलाकर स्वीकार किया और स्थानीय लोगों ने फूलों व गमलों से उनका स्वागत किया

पढ़ें :- बिहार में महागठबंधन का चेहरा होंगे तेजस्वी यादव: प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

इस दौरान राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वह “वोटर अधिकार की रक्षा करें” और साथ ही कहा कि किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाए कि बिहार में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है और सरकार और चुनाव आयोग मिलकर इस प्रक्रिया को बाधित कर रही हैं

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि पूरे महागठबंधन का है जो लोकतंत्र के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने सरकार पर “नकलची” होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वादे सिर्फ दिखावे हैं और वास्तविकता में जनता के भरोसे को धोखा है।

इस यात्रा में अखिलेश यादव की शामिल होने से सियासी हलचल तेज हो गई। उन्होंने खुलकर कहा — “अवध में भाजपा हार गई, अब मगध में भी हारेगी।” साथ ही चुनाव आयोग पर तीखा हमला करते हुए उसे “जुगाड़ आयोग” बताया। ज़मीन पर, इस कदम को PDP (पिछड़ा‑दलित‑अल्पसंख्यक) समीकरण के तहत यादव राजनीति को बिहार में मजबूत करने की रणनीति माना जा रहा है।

 

पढ़ें :- नीतीश कुमार सबके नेता, पर कुर्सी सिर्फ नीतीश की – बिहार की राजनीति में फिर दिखी ‘नंबर वन’ की रणनीति

✍️ Vishveshwar 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com