Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में जुटेंगे प्रदेश भर के डॉक्टर, मुख्यमंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी होंगे शामिल

लखनऊ में जुटेंगे प्रदेश भर के डॉक्टर, मुख्यमंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी होंगे शामिल

लखनऊ में आठ अक्तूबर को प्रदेश भर के सात सौ डॉक्टर आएंगे. आरोग्य भारती सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया भी शामिल होंगे.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

लखनऊ में आठ अक्तूबर को पुरे प्रदेश के सात सौ से अधिक डॉक्टर जुटेंगे. इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नए बदलाव और मरीजों को राहत देने के लिए अपनाई जा रही रणनीति पर मंथन होगा.

पढ़ें :- ACTIONः चार बांग्लादेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नागरिकता छिपाकर हासिल कर लिया था भारत का आधारकार्ड, पैन व पासपोर्ट

कानपुर रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल परिसर में आठ और नौ अक्तूबर होने वाले आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में विभिन्न प्रदेशों में अपनाई जा रही चिकित्सा मॉडल पर भी चर्चा होगी. आरोग्य भारती अवध प्रांत के प्रांतीय सचिव डॉ. इंद्रेश कुमार ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित करेंगे. वहीं आरोग्य भारती के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र सह संयोजक डॉ. संग्राम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर काम करने वाले चिकित्सा विशेषज्ञों की मौजूदगी में चिकित्सा के साथ ही संगठनात्मक ढांचे पर भी चर्चा होगी. संगठन के वर्तमान कार्यों की समीक्षा की जाएगी. अगले वर्ष किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा होगी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com