Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़: नक्सलियों की मदद करने वाला गिरफ्तार, देता था विस्फोटक  

छत्तीसगढ़: नक्सलियों की मदद करने वाला गिरफ्तार, देता था विस्फोटक  

By Rajni 

Updated Date

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मदद करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह नक्सलियों को विस्फोटक भेजता था। मदद करने वाले का नाम निर्मल जुमड़े है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

बीजापुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि​ चेरपाल गांव के निवासी निर्मल जुमड़े को पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के माओवादी लिंगेश और शांति विज्जी ने माओवादी नेताओं के उपयोग के लिए सुगंधित चावल, विस्फोटक और अन्य सामान की आपूर्ति के लिए नकद रुपये दिए गए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने जुमड़े को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की।

पूछताछ में जुमड़े ने बताया कि 19 मई को लिंगेश और शांति विज्जी ने उससे संपर्क कर उक्त सामान पहुंचाने को कहा था। उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक जुमड़े 22 मई को सारा सामान लेकर एक ट्रक से गंगालूर क्षेत्र के सावनार के जंगल के लिए रवाना हुआ।

पुलिस ने 100 बोरी चावल व अन्य सामान बरामद किया

लेकिन रेगड़गट्टा गांव के आगे ट्रक नहीं जा पाने के कारण सामान को रेगड़गट्टा गांव में एक व्यक्ति के घर में उतार दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जुमड़े के निशानदेही पर 100 बोरी चावल तथा अन्य सामान बरामद कर लिया है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही
Advertisement