केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नामसाई में एक हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
Updated Date
ईटानगर, 22 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नामसाई में एक हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए तीन सूत्रीय एजेंडे पर काम कर रही है।
अरुणाचल प्रदेश भारत माता के मुकुट में एक मणि की तरह- शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने अरुणाचल प्रदेश के दौरे के दूसरे दिन नामासाई में एक जनसभा को संबोधित किया। शान ने कहा कि पिछले 8 सालों में अरुणाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री पेमा खांडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डबल इंजन की सरकार ने जो काम किया है, वो पिछले 50 सालों में नहीं हुआ। शाह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत माता के मुकुट में एक मणि की तरह दैदीप्यमान है और ये पवित्र भूमि कई तरह की संस्कृतियों के मिलन की भूमि है।
अरुणाचल प्रदेश को बहुत जल्द एयरपोर्ट मिलेगा- शाह
अमित शाह ने कहा कि 8 सालों में प्रधानमंत्री मोदी 50 से ज़्यादा बार पूर्वोत्तर क्षेत्र में आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र से जुड़ी दो बड़ी प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय फ़ॉरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी भ्रष्टाचार रहित व्यवस्था बनाने का काम किया है, जिससे केन्द्र सरकार का पैसा अरुणाचलवासियों और पूर्वोत्तर के लोगों तक पहुंच सका है। शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर को एक जमाने में आतंकवाद, उग्रवाद और बम धमाकों के कारण सुर्खियां मिलती थी, लेकिन आज टूरिज्म, विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, अलग-अलग बोलियों, भाषाओं, नृत्य, संगीत और खान-पान के कारण जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में सड़क और रेल कनेक्टिविटी हो गई और अरुणाचल प्रदेश को बहुत जल्द ही अपना एयरपोर्ट भी मिलेगा। उत्तरपूर्व में विद्रोह और टेररिज्म की घटनाओं में 89 प्रतिशत की कमी लाने का काम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने किया है।
BJP’s double engine govt in Arunachal Pradesh under the leadership of @narendramodi Ji and @PemaKhanduBJP Ji has done what the previous governments could not do in the last 50 years.
Today inaugurated and laid the foundation stone of projects worth ₹1000 crores in Namsai. pic.twitter.com/x2qLPl7Acn
— Amit Shah (@AmitShah) May 22, 2022
शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर भारत के लिए तीन सूत्रीय एजेंडा बनाया है। इनमें यहां की बोलियों, भाषाओं, नृत्य, संगीत, खानपान, सांस्कृतिक विविधता और कुदरती सौंदर्य को संरक्षित, संवर्धित करना, दुनियाभर के टूरिज्म को हमारे खूबसूरत नॉर्थईस्ट और अरुणाचल में लाना है। इसके अलावा पूरे नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के सभी विवादों को खत्म कर शांति प्रस्थापित करना और उत्तरपूर्व को विकसित क्षेत्र के रूप में देखना हैं। शाह ने कहा कि 50 साल से असम और अरुणाचल के बीच सीमा विवाद है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जल्दी ही ये सीमा विवाद खत्म हो जाएगा।
PM @narendramodi Ji is resolved to take the North-Eastern states to newer heights of progress. And our tireless efforts have brought unprecedented peace and development to the region.
Grateful to the people of Namsai (Arunachal Pradesh) for their unparalleled love and affection. pic.twitter.com/I0h2PtNJV7
— Amit Shah (@AmitShah) May 22, 2022
गौरतलब है कि अमित शाह ने सभी हितधारकों के साथ एक बैठक कर सुरक्षा स्थिति और विकास कार्यों की समीक्षा भी की।
Had a detailed review of Arunachal Pradesh’s security and development works during a meeting with all the stakeholders today in Namsai. pic.twitter.com/nol3OUJRQB
पढ़ें :- BJPअध्यक्ष जेपी नड्डा बने रहेंगे भाजपा अध्यक्ष, जून 2024 तक बढ़ाया गया कार्यकाल
— Amit Shah (@AmitShah) May 22, 2022