Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Auto Expo 2023: 3 साल बाद होने जा रहा है ऑटो एक्सपो, जानें वेन्यू, तारीख, समय, एंट्री फीस

Auto Expo 2023: 3 साल बाद होने जा रहा है ऑटो एक्सपो, जानें वेन्यू, तारीख, समय, एंट्री फीस

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Auto Expo India 2023: देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन करीब 3 साल बाद इस हफ्ते हो रहा है. कोरोना महामारी के कारण इस द्विवार्षिक वाहन मेले का आयोजन 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालांकि, इस बार कुछ प्रमुख नई ऑटोमोबाइल कंपनियां शो के ‘ऑटो एक्सपो’ कंपोनेंट में हिस्सा ले रही हैं.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव के बीच BSP  की पूर्व MLA मीरा गौतम ने कांग्रेस का थामा दामन

वहीं ग्रेटर नोएडा में 13 जनवरी से होने वाले मोटर शो में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि पहली बार ऑटो एक्सपो मोटर शो में 75 नए उत्पादों के लॉन्च और अनावरण के साथ 5 वैश्विक पेशकश पेश की जाएंगी.

ये कंपनियां होंगी शामिल

कोरोना महामारी के चलते भारत में तीन साल से टल रहे देश का प्रमुख ऑटो शो अगले हफ्ते होने जा रहा है. जिसमें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर, किआ इंडिया और एमजी मोटर इंडिया मोटर्स जैसी वाहन निर्माता कंपनियां, ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे इस शो का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. इस ऑटो एक्सपो में ये कंपनियां पांच वाहनों की ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ, 75 नयी कारों को पेश करेंगी.

ये कंपनियां नहीं होंगी शामिल

पढ़ें :- मछली मारते समय तालाब में डूबा युवक, मौत, परिजनों में कोहराम

वहीं, दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, वोक्सवैगन और निसान जैसी वाहन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ कुछ लग्जरी कार निर्माता कंपनियां, जैसे मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी भी इस ऑटो एक्सपो से गायब रहेंगे.

कब और कहां आयोजित होगा ऑटो एक्सपो

ऑटो एक्सपो 2023 का इवेंट 13 से 18 जनवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है. आम जनता के लिए कार्यक्रम का समय 14 और 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक, 16 और 17 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक और 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है.

जानें फीस

ऑटो शो देखने के इच्छुक लोग BookMyShow पर ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। एंट्री टिकट की कीमत 13 जनवरी को प्रति व्यक्ति 750 रुपये, 14 और 15 जनवरी को 475 रुपये और बाद के दिनों में 375 रुपये होगी.

पढ़ें :- UP के सरकारी हॉस्पिटलों में वेंटिलेटर की स्थिति पर हाईकोर्ट सख्त, मांगा ब्योरा
Advertisement