1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिकंजाः सुल्तानपुर में इनामी के घर पर चला बाबा का बुलडोजर, कुर्की नोटिस चस्पा

शिकंजाः सुल्तानपुर में इनामी के घर पर चला बाबा का बुलडोजर, कुर्की नोटिस चस्पा

अधिवक्ता आजाद अहमद के हत्यारोपियों पर शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों के घरों पर शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्की नोटिस चस्पा किया गया। इस दौरान बुलडोजर से एक आरोपी के अवैध निर्माण को भी ढहा दिया गया।

By Rakesh 

Updated Date

सुल्तानपुर। अधिवक्ता आजाद अहमद के हत्यारोपियों पर शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों के घरों पर शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्की नोटिस चस्पा किया गया। इस दौरान बुलडोजर से एक आरोपी के अवैध निर्माण को भी ढहा दिया गया।

पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना

सरेआम अधिवक्ता आजाद अहमद को गोलियों से भून देने के आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उसकी और उसके साथी इस्माइल उर्फ प्रिंस के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया। इस दौरान बुलडोजर से सिराज के अवैध निर्माण को भी ढहा दिया गया। मालूम हो कि छह अगस्त की रात अधिवक्ता आजाद अहमद और उनके भाई मुनव्वर पर कोतवाली थाना क्षेत्र के भुलकी चौराहे पर खुलेआम फायरिंग कर दी गई थी।

जिसमें मुनव्वर का इलाज चल रहा है। जबकि अधिवक्ता आजाद अहमद की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही अधिवक्ता आंदोलित हैं और कई दिन से अदालती कामकाज भी बाधित है। यह देखते हुए एक दिन पहले ही आईजी परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीन कुमार ने सिराज और प्रिंस को 50 हजार का इनामी घोषित कर दिया था।

भारी संख्या में पुलिस बल जेसीबी के साथ शहर कोतवाली के लोलेपुर गांव स्थित सिराज के घर पहुंच गया। यहां अतिक्रमण करके बनाई गई उसकी बाउंड्रीवाल और मेनगेट को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दी गई। यहां से पुलिस बल घरहा गांव में इस्माइल उर्फ प्रिंस के घर पहुंचा, जहां उसके मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा की गई।

पढ़ें :- भदोही के सपा विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आलीशान तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, नौकरानी की आत्महत्या केस में कोर्ट का आदेश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com