Girl molesting Case:राजस्थान के भरतपुर जिला में धनतेरस के पहले ही छाया मातम,लड़की के साथ छेडछाड़ के मामले में दो पक्षों में जमकर गोलीया चली,वहा झगड़ा देख रहे एक युवक(सरवन)की गोली लगने से मौत हो गयी है,और एक घायल हो गया है,घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है,इस घटना के बाद गांव मे तनाव फैल गया है,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हालत को संभाल लिया है साथ ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
Updated Date
Rajasthan news:राजस्थान के भरतपुर जिला में धनतेरस के पहले ही छाया मातम,लड़की के साथ छेडछाड़ के मामले में दो पक्षों में जमकर गोलीया चली,वहा झगड़ा देख रहे एक युवक(सरवन)की गोली लगने से मौत हो गयी है,और एक घायल हो गया है,घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है,इस घटना के बाद गांव मे तनाव फैल गया है,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हालत को संभाल लिया है साथ ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
पुलिस के अनुसार वारदात डीग थाना इलाके के जाटोली थून गांव में शुक्रवार को हुई. बताया जा रहा है कि सुबह एक युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे. दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया. उसके बाद वहां दोनों पक्षों में हथियार निकाल लिए और जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान वहां सड़क पर झाडू लगा रहा गांव का ही हरिजन सरवन सिंह झगड़ा देखने लग गया. फायरिंग में एक गोली सरवन को और एक अन्य युवक को लग गई.
इनमें से सरवन की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग में युवक की मौत के बाद वहां अफरातफरी मच गई और तनाव फैल गया. घटना की सूचना पर डीग सदर थाना पुलिस समेत कई थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा और हालात को संभाला. बाद में पुलिस ने सरवन के शव को कब्जे में उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.पुलिस ने सरवन के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है
पुलिस के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.