1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. AI से बिग बी को जॉबलेस होने का खतरा

AI से बिग बी को जॉबलेस होने का खतरा

आजकल AI को लेकर चारों तरफ चर्चा है साथ ही लोगों के मन में तरह तरह के सवाल भी एक ओर जहां G20 में AI एंकर गीता विदेशी मेहमानों का स्वागत करती दिखाई दे रही है तो वही अब बिग बी अमिताभ बच्चन को भी AI से डर लगने लगा है।

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। आजकल AI को लेकर चारों तरफ चर्चा है साथ ही लोगों के मन में तरह तरह के सवाल भी एक ओर जहां G20 में AI एंकर गीता विदेशी मेहमानों का स्वागत करती दिखाई दे रही है तो वही अब बिग बी अमिताभ बच्चन को भी AI से डर लगने लगा है।

पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा

KBC के ऐपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) AI से डर लगता है। बिग बी ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं उन्हें होलोग्राम में न बदल दिया जाए।

बिग बी ने ये बात तब कही जब केबीसी के शो में एक कंटेस्टेट ने AI  का जिक्र किया जिस पर अमिताभ बच्चन ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हे भी डर है कि AI क्रिएटिव लोगों की जॉब पर भारी पड़ सकता है।शो में कंटेस्टेंट ने कहा कि आने वाले वक्त में AI क्रिएटिव लोगों की भी जॉब खा जाएगा। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें भी इस चीज का आभास होता है कि कहीं AI उनकी जॉब न छीन ले।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com