1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिग बी ने देखी अभिषेक की घूमर, नहीं रोक पाए आंसू

बिग बी ने देखी अभिषेक की घूमर, नहीं रोक पाए आंसू

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म घूमर को लेकर अब बिग बी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने अपने बेटे की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा घूमर देखी

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म घूमर को लेकर अब बिग बी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने अपने बेटे की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा घूमर देखी और फिल्म देखते हुए वो दो बार रोए भी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और शबाना आजमी लीड रोल में हैं।

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- मैंने घूमर देखी वो दो बार रविवार की दोपहर और फिर रात में भी। इस फिल्म के बारे में कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।फिल्म के पहले फ्रेम से ही मेरी आंखों में पानी भर आया और जब ऐसी किसी प्रोजेक्ट में आपकी अपनी औलाद हो तो आंसू रुकते ही नहीं हैं।फिल्म में उनके हर एक रिएक्शन पर कोई न कोई विचार मन में आ ही जाते हैं।

बिग बी ने आगे लिखा कि फिल्म के इमोशंस क्रिकेट के गेम से जुड़े हैं और फिल्म की कहानी एक लड़की के ठोस इरादे को पूरा करने की जिद पर है।लेकिन फिल्म में परिवार की ताकत और मां के साथ को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया हैं। फिल्म को बेहद सरल तरीके से नैरेट किया गया है।जो कि डायरेक्टर आर बाल्की की खासियत है।उन्होंने इतने सिंपल तरीके से इतने कॉम्प्लेक्स इमोशंस दर्शकों तक पहुंचाए हैं।

अमिताभ बच्चन ने फिल्म का एक डायलॉग भी कोट किया,उन्होंने लिखा- फिल्म का सबसे शानदार डायलॉग है “एक लूजर क्या महसूस करता है वो तो मुझे पता है, मैं देखना चाहता हूं कि एक विनर कैसे और क्या महसूस करता है” इसको कोट करते हुए बिग बी ने लिखा कि ये इमोशन हम सभी ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी जरूर महसूस किया होगा।

पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com