Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, दो बच्चों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड लगा दी गई

बिहार में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, दो बच्चों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड लगा दी गई

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

"Har Ghar Dastak" campaign will start from Tuesday in areas with less than 50% vaccination in the country

बिहार : राज्य में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापवाही सामने आई है। दरअसल बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है, इसी कवायद में बिहारशरीफ में दो किशोरों को कोवैक्सीन लगाई जानी थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन लगा दी गई। इसके बाद उनके परिजनों को किसी अनहोनी का डर बना हुआ है। हालाँकि इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें कोई भी परेशानी होने पर तुरंत मेडिकल विभाग से संपर्क करने को कहा गया है।

पढ़ें :- सीएम नीतीश का बड़ा बयान, कही ये बात, पढ़ें

प्रोफेसर कॉलोनी निवासी दो किशोरों ने जिनकी उम्र 17 साल थी वैक्सीनेशन के लिए रविवार को स्लॉट बुक कराया था। वहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों ने टीका लगवाया। इस दौरान दोनों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्‍सीन लगा दी गई।

इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि किशोर को कोविशील्ड की डोज देने के बाद भी उसके मोबाइल पर कोवैक्सीन डोज लेने की सूचना दी गयी थी। यानि उसके प्रमाणपत्र के मुताबिक किशोर को 28 दिन के बाद दूसरी डोज लेनी होगी। जबकि युवक को 84 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी।

टीकाकरण कर्मी से पूछने के बाद पता चला कि यहां पहले से टीका लगा रही कर्मी शनिवार को कोरोना से संक्रमित हो गयी थीं। इसके बाद से यहाँ दूसरे कर्मी को तैनात किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि दोनों किशोरों के  परिजनों को आश्वस्त कर के उन्हें स्वास्थ विभाग का नंबर भी दिया गया है। किसी तरह की परेशानी पर 24 घंटे मेडिकल सेवा उनके लिए उपलब्ध रहेगी।

पढ़ें :- पटना में डेंगू का कहर, 403 नए मरीज, हो जाएं सावधान !
Advertisement