1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः मुरादाबाद में सरेशाम भाजपा नेता को मारी गोली, मौत, साथी गंभीर

यूपीः मुरादाबाद में सरेशाम भाजपा नेता को मारी गोली, मौत, साथी गंभीर

यूपी के मुरादाबाद की पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में गुरुवार शाम छह बजे भाजपा नेता अनुज चौधरी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से सोसायटी में सनसनी फैल गई।

By Rakesh 

Updated Date

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद की पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में गुरुवार शाम छह बजे भाजपा नेता अनुज चौधरी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से सोसायटी में सनसनी फैल गई। उन्हें सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गईं।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

जिस वक्त वारदात हुआ, उस समय अनुज अपने दोस्त पुनीत चौधरी के साथ सोसायटी में ही सड़क पर टहल रहे थे, जबकि उनका गनर और स्टाफ फ्लैट में मौजूद था। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी गेट नंबर एक से भाग निकले। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस राजनीतिक, प्रॉपर्टी और अन्य विवादों के एंगल पर जांच कर रही है।

संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी मझोला क्षेत्र में पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में टावर टी-7 के फ्लैट नंबर 401 और 402 में रहते थे। उन्होंने असमोली ब्लॉक के प्रमुख का चुनाव भी लड़ा था। संभल पुलिस से उन्हें एक सरकारी गनर मिला था। इसके अलावा अनुज ने अपनी सुरक्षा में दो निजी गनर भी रखे थे।

सोसायटी में ही दोस्त पुनीत के साथ टहल रहे थे

रोज की तरह अनुज गुरुवार शाम छह बजे सोसायटी में ही अपने दोस्त पुनीत निवासी संभल के साथ टहल रहे थे। वह टहलते हुए गेट संख्या एक के सामने सड़क पर पहुंच गए। इस दौरान पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या

बाइक चला रहे बदमाश ने हेमलेट पहन रखा था। जबकि पीछे बैठे दोनों बदमाश बेनकाब थे। तीनों ने 315 बोर तमंचे और पिस्टल से अंधाधुंध गोली लगा दी। जबकि साथी पुनीत जान बचाने के लिए पार्क की ओर दौड़ा तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर पासपड़ोस के लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकले तो बदमाश गेट संख्या एक से भाग गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनुज को निजी अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com