यूपी के बस्ती जिले के सदर कोतवाली के रौता चौराहे पर दिनदहाड़े महिला को बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। शातिर लुटेरों रामदेव और राजेश को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
Updated Date
बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के सदर कोतवाली के रौता चौराहे पर दिनदहाड़े महिला को बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। शातिर लुटेरों रामदेव और राजेश को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट के 12250 रुपए नगद, 9 सोने के गहने, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड पुलिस ने बरामद की है। बीते 9 सितंबर को दोनों लुटेरों ने रौता पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर दिनदहाड़े घर में घुस गए थे।
महिला को बंधक बना कर पेट में सरिया मार दिया और बाथरूम में बंद कर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। एसपी ने पुलिस की कई टीम लगाई। लगभग 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को चेक कर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हुई।
एसपी गोपाल चौधरी ने बताया की पकड़ा गया लुटेरा रामदेव और राजेश के ऊपर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। रामदेव पीड़ित के घर पहले ड्राइवर का काम करता था। उसे घर के बारे में सभी जानकारी थी। अपने साथी के साथ मिल कर लूट की घटना को अंजाम दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस के ऑपरेशन त्रिनेत्र का इस घटना के खुलासे में अहम रोल रहा।