उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में 50-50 हजार के दो इनामी बदमाश मार गिराए गए.कुछ दिन पहले एक ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम था.
Updated Date
बुलंदशहर: यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. बुलंदशहर में अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान 50-50 हजार के इनामी दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. कुछ दिन पहले बुलंदशहर में एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की गई थी. इस दौरान बदमाश ने ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी को गोली भी मारी थी.
बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र पुलिस और बदमाशों की देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने 50 हजार इनामी बदमाश आशीष को पुलिस ने मार गिराया. दूसरी मुठभेड़ थाना पहासू क्षेत्र में हुई, जिसमें 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग के दौरान बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. जहां उसकी मौत हो गई.
बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था. काफी लंबे समय से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी.लूट की घटना अंजाम देते समय दोनों बदमाशों की सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें में कैद हो गई थी. पुलिस ने काफी लंबे से समय से दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी. मुठभेड़ के दौरान एक दारोगा और 2 सिपाही भी गंभीर रूप से गोली लगने से घायल हुए हैं.
उधर, इस मामले में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश आशीष की मौत हो गई है. दूसरा बदमाश पहासू क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी घायल हुआ है. उसको हायर सेंटर रेफर किया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बदमाश की पहचान अब्दुल के रूप में हुई है. इन दोनों पर लूटपाट के 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.