बोरियाकला में बुधवार सुबह धमधा के पास बीच सड़क चलती कार में आग लग गई और धू-धू कर जल उठी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Updated Date
दुर्ग। बोरियाकला में बुधवार सुबह धमधा के पास बीच सड़क चलती कार में आग लग गई और धू-धू कर जल उठी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बोरियाकला निवासी राम प्रताप पाण्डेय (40 वर्ष) अपनी कार से सुबह 4 बजे धमधा से रायपुर आ रहे थे। धमधा के निकट देवरझाल गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक कार के बोनट से धुआं उठने लगा। यह देख राम प्रताप ने कार रोकी और फौरन बाहर भाग गए। कार मालिक राम प्रताप ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया।
लेकिन पुलिस के आने तक तक गाड़ी पूरी तरह जल गई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है कि लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इंजन में शार्ट सर्किट होने के कारण ये घटना हुई।